उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर प्रधान पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर से 500 से 700 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं, पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखा दी. हालांकि, पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो महिला और उसके दोनों बेटों पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में पूछताछ की और हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर थाना शिवली में एक शिव देवी नाम की महिला अपने दो बेटों के साथ आई और उसने कहा कि उनके पति जो संबलपुर के ग्राम प्रधान हैं. जिनका नाम प्रेम नारायण हैं और उम्र लगभग 50 वर्ष है. प्रेम रविवार रात से कहीं गायब हैं. हालांकि पुलिस ने जब सभी से पूछताछ शुरू किया तो कुछ शक हुआ.
इसी क्रम में गहन पूछताछ करने में यह तथ्य सामने आया की ग्राम प्रधान प्रेम नारायण नशे का सेवन करते थे. इसका विरोध उनके परिवारी जन करते थे. रविवार को जब प्रेम नारायण नशे का सेवन करके आए तो उनकी पत्नी शिव देवी और पुत्र रवि और रंजीत ने उनसे मारपीट की. इसी दौरान प्रेम नारायण का तीनों ने मिलकर गला दबा दिया. जिससे प्रेम नारायण की मौत हो गई.
हत्या के बाद सभी लोगों ने शव को छिपाने और घटना को दबाने की नीयत से मोटरसाइकिल में प्रेम नारायण के शव को रखकर 500 से 700 मीटर की दूरी पर झाड़ियां में फेंक दिया. कानपुर देहात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि फिलहाल हत्या के मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुट- तनुज अवस्थी)