scorecardresearch
 

कानपुर में 200 CCTV खंगालकर रेप की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, हाथ में दांत से काटे गए निशान से हुई पहचान

कानपुर में महिला को बीच सड़क गिराकर रेप करने की कोशिश करने वाला आरोपी पांच दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके के 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे, जिसके बाद उसकी पहचान हुई थी.

Advertisement
X
कानपुर में महिला से रेप की कोशिश करने वाला गिरफ्तार
कानपुर में महिला से रेप की कोशिश करने वाला गिरफ्तार

यूपी के कानपुर में शॉपिंग से लौट रही महिला को गिराकर रेप करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पांच दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए इलाके में लगे 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जब उसने महिला को गिराया था तो पीड़िता ने आरोपी के हाथ में काट लिया था, इस काटे हुए निशान की मदद से ही पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली.  

बीती 14 मई को कानपुर के रावतपुरा इलाके में रात करीब नौ बजे एक महिला शॉपिंग करके अपने घर जा रही थी. जब नमक फैक्ट्री चौराहे के पास पहुंची तभी पीछे से एक युवक ने हमला कर दिया और सड़क पर गिराकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान महिला ने हौसला नहीं खोया और जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उसने युवक के हाथ में काट लिया, जिसकी वजह से आरोपी घबरा गया और महिला को छोड़कर भाग गया. 

2KM दायरे के 200 CCTV खंगाले गए 

महिला के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसकी वजह से मीडिया की सुर्खियां भी बनीं, जिसकी वजह से एक्टिव हुई पुलिस ने दो दिन बाद घटना की रिपोर्ट लिखकर युवक की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस ने दो किलोमीटर के दायरे में लगे 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. युवक की हुलिया के आधार पर पुलिस ने पांच लड़कों को पकड़ा सबसे पूछताछ शुरू की. 

Advertisement

कानपुर में शॉपिंग से लौट रही महिला के साथ बीच सड़क पर रेप की कोशिश, पीड़िता ने शोर मचाकर धक्का दिया तो भाग गया आरोपी

हाथ में चोट की वजह से पकड़ाया आरोपी 

डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक, इन्हीं युवकों में से एक आकिब भी था, जिसने पहले तो कुछ नहीं बताया. लेकिन जब उसके हाथ में लगी चोट के बारे में पूछा गया, जो किसी के काटने जैसी लग रही थी तो वो उसका सही जवाब नहीं दे पाया. इस दौरान पुलिस ने महिला को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी के हाथ में उसने ही काटा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.  

कानपुर में हैवानियत... पैसे नहीं लौटा पाया तो कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट में बांधी ईंट फिर लगा दी आग 

आरोपी के खिलाफ पहले से ही चार केस दर्ज 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर चार केस पहले से दर्ज हैं. पुलिस को इसका एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें एक तमंचा और दो अश्लील फोटो मिली हैं. पुलिस का कहना है कि उसने बताया कि वो नशे में था. इस महिला को अकेले जाते हुए देखा तो इसके पीछे जाकर इसको पकड़कर गलत करने की कोशिश की. इस घटना से पुलिस की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत भी हुई थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी है कि कहीं इसके पहले भी इसने इस तरह किसी महिला पर हमला तो नहीं किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement