scorecardresearch
 

कानपुर में बिजली कटौती का विरोध करने पर FIR! खुद एक्सईएन ने दी पुलिस में शिकायत, जानिए मामला

युवकों ने फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए बिजली कटौती के लिए मंत्री, कंपनी और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार बताया. जैसे ही उनकी पोस्ट वायरल हुई बवाल मच गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

Advertisement
X
कानपुर में बिजली कटौती पर घमासान
कानपुर में बिजली कटौती पर घमासान

कानपुर में बिजली कटौती से परेशान अधिवक्ता समेत दो युवकों ने यूपी के ऊर्जा मंत्री और केस्को (Kanpur Electricity Supply Company) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी. युवकों ने फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए बिजली कटौती के लिए मंत्री, कंपनी और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार बताया. जैसे ही उनकी पोस्ट वायरल हुई बवाल मच गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. जिसके बाद काफी संख्या में अधिवक्ता के साथी और राजनीतिक दल के लोग डीएम से मिलने पहुंच गए. 

दरअसल, बिजली कटौती से परेशान अधिवक्ता अंकुर शुक्ला ने बिजली विभाग के फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि जनता बिजली कटौती से बेहाल, जन प्रतिनिधियों के सारे वादे झूठे निकले, केस्को वाले ना फोन उठाते हैं ना सुनवाई करते हैं... इसके साथ अंकुर ने कुछ अभद्र टिप्पणी भी की थी. 

यह भी पढ़ें: Jhansi Power Cut: प्रचंड गर्मी के बीच बिजली कटौती से भड़के लोग, सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, अधिकारी को घेरा

इसी तरह प्रवीण शुक्ला नाम के फ़ेसबुक अकाउंट से ऊर्जा मंत्री के लिए लिखा गया था कि मंत्री जी अगर आपकी आत्मा आपके शरीर में है तो कानपुर की जनता का दुख देखिए. गर्मी में जीना मुहाल है. 

इस कमेंट के बाद बिजली विभाग के एक्सईएन सर्वेश पांडे ने अंकुर और प्रवीण के खिलाफ ग्वालटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज जांच-पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

वहीं, कमेंट करने वाले लोगों का कहना है कि इस गर्मी में बिजली कटौती से परेशान हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही है, कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है, इसलिए हमने टिप्पणी की थी. हालांकि, किसी पर अभद्र टिप्पणी करना जायज नहीं है लेकिन बिजली विभाग को इस गर्मी में लोगों की परेशानी का भी ध्यान रखना चाहिए, आखिर वह बिल पेमेंट करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement