scorecardresearch
 

Jhansi Power Cut: प्रचंड गर्मी के बीच बिजली कटौती से भड़के लोग, सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, अधिकारी को घेरा

झांसी में प्रंचड गर्मी के बीच विद्युत कटौती से परेशान जनता अब सड़कों पर उतर आई है. बीती रात बीकेडी चौराहे पर महिलाओं और पुरुषों ने जाम लगाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की.

Advertisement
X
बिजली कटौती के खिलाफ प्रोटेस्ट करते लोग
बिजली कटौती के खिलाफ प्रोटेस्ट करते लोग

यूपी के झांसी में प्रंचड गर्मी के बीच विद्युत कटौती से परेशान जनता अब सड़कों पर उतर आई है. बीती रात बीकेडी चौराहे पर महिलाओं और पुरुषों ने जाम लगाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान कोई सड़क पर लेटा हुआ था तो किसी ने बीच सड़क पर बाइकें लगाकर रोड ब्लॉक कर दी थी. सभी की एक ही मांग थी कि उन्हें बिजली क्यों नहीं मिल रही है. आरोप है कि महज 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, झांसी में पिछले कई दिनों से घंटों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. शनिवार की रात्रि में भी ऐसा ही हुआ. ऐसे में रोज-रोज की बिजली कटौती से परेशान होकर जहां दिन में लोगों ने जीएम का घेराव किया था तो वहीं रात्रि में गुस्साए लोग सड़कों पर उतर पाए और बीकेडी चौराहे पर जाम लगा दिया. कोई सड़क पर लेटकर हाथ पंखा चलाकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहा था तो कोई बाइकों को बीच सड़क पर लगाकर. 

जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों को हुई तो वह उन्हें समझाने लगे, लेकिन लोगों में विद्युत कटौती को लेकर इतनी नाराजगी थी कि वह कुछ भी समझाने को तैयार नहीं थे. कई घंटे विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला चलता रहा है. गुस्साए लोगों का कहना था कि उन्हें केवल 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है. विभाग में फोन लगाओ तो वह उठता नहीं है, कोई सही जवाब देता नहीं है. बिजली कटौती के कारण न वह रात में सो पा रहे हैं और न ही पानी मिल पा रहा है, आखिर वह करें तो क्या करें. 

Advertisement

सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करते वालेंद्र नायक का कहना है कि एक सप्ताह से बिजली परेशान कर रही है. वह वकील हैं, सुबह कचहरी जाना होता है, बिजली कटौती के कारण वह समय पर कचहरी पहुंच नहीं पा रहे हैं.  न ही सो नहीं पा रहे है. बीमार हो गए हैं. परेशान होकर यह कदम उठाना पड़ा. 

सड़क पर उतरे लोग

वहीं, निर्मला परिहार ने कहा कि विद्युत कटौती से परेशान हैं. 4 से 5 दिन हो गए हैं कटौती के. पूरी-पूरी रात बिजली आती नहीं है. दिन में भी ऐसा ही हाल रहता है. हमारी मांग बस इतनी है कि उन्हें बिजली मिलें. 

मामले में विद्युत विभाग के जीएम मों. सगीर ने कहा कि इसका दोषी बढ़ती गर्मी और ओवर लोडिंग है. उनका कहना है कि दो दिन से गर्मी बढ़ने के कारण ओवरलोडिंग की समस्या आ रही है जिस कारण अघोषित कटौती हो रही है. इस समस्या को शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा. 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement