scorecardresearch
 

कानपुर में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा... बीच चौराहे पर उतारने लगी कपड़े, पुलिस से भिड़ी, दिया धक्का

UP के कानपुर (Kanpur) में नशे में टल्ली महिला ने बीच चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जब पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की तो वह पुलिस से भिड़ गई और सरेआम कपड़े उतारने लगी. इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ लग गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कानपुर में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा. (Video Grab)
कानपुर में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा. (Video Grab)

Kanpur News: यूपी के कानपुर में नशे में टल्ली एक महिला ने सरेआम चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क पर किस तरह से हंगामा कर रही है. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने पुलिस को धक्का दिया.

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला शहर के गुमटी चौराहे का है. यहां नशे के सुरूर में डूबी एक महिला चौराहे पर दारोगा से उलझ गई. वह अपने बालों को लहराते हुए इधर-उधर सड़क पर घूमती रही. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की तो महिला पुलिस से भी उलझ गई. उसने अपने कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की.

कानपुर में हैवानियत के 10 दिन बाद भी सदमे में है छात्र, वायरल वीडियो की चल रही जांच

घटना का वीडियो

दरअसल, यह घटना कानपुर में सोमवार की रात 8 बजे की है. यहां गुमटी चौराहे पर एक महिला नशे में हंगामा करती नजर आई. महिला ने पुलिस चौकी के सामने मार्केट के बीच इधर उधर बाल खोलकर लहराना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. वहीं इस दौरान भीड़ देखकर पुलिस टीम मौके पर आ गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: नशे में टल्ली छात्रा ने रोड पर किया हंगामा, काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

पुलिस ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो वह पुलिस वालों से भिड़ गई और उन्हें धक्का देने लगी. इस दौरान वह अपने बाल खोलकर इधर-उधर लहरा रही थी. पुलिस ने महिला को जब समझाने का प्रयास किया तो वह अपने कपड़े ही उतारने लगी. 

करीब आधे घंटे के ड्रामे के बाद बड़ी मुश्किल में पुलिस ने महिला को कंट्रोल किया और महिला आश्रय केंद्र भिजवा दिया. इस मामले को लेकर नजीराबाद थाने के इंचार्ज कौशलेन्द्र सिंह का कहना है कि महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है. वह जबरदस्त नशे में थी. उससे जब भी कुछ पूछो तो वह इधर उधर दौड़ लगाने लगती थी. महिला का मेडिकल करवाएंगे, होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement