सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है. उसके हाथ में धार्मिक ध्वज है, जिसे वह लहरा रहा है. वीडियो कानपुर के गंगा बैराज का है, जहां भगवा धोती पहने युवक धार्मिक जुलूस में फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी करते हुए नजर आया. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है.
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गई. हालांकि, कितने रुपये का चालान काटा गया या वाहन को सीज किया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. वीडियो में स्टंटबाज युवक अगल-बगल चल रही स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर हाथ में भगवा झंडा लहराता हुआ दिखा.
दो स्कॉर्पियो, बोनट पर युवक, हाथ में झंडा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर झंडा लहरा रहा है. वह दो चलती हुई स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े होकर जानलेवा स्टंट कर रहा है. उसका एक पैर एक गाड़ी पर, जबकि दूसरा पैर दूसरी गाड़ी पर है. दोनों गाड़ियां चल रही हैं और वह उनके बोनट पर खड़ा है. गाड़ियों में कई सारे धार्मिक ध्वज लगे हैं. लोग इस स्टंटबाजी को कैमरे में कैद कर रहे हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में 'बजरंग-बजरंग' का गाना चल रहा है. गाड़ियों में नंबर की जगह 'बॉस' लिखा हुआ है. जिन गाड़ियों से स्टंट किया जा रहा है उसपर पहले से ही कई चालान पेंडिंग हैं. ये पूरी घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है.
जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक, कानपुर पुलिस ने धारा 144, एमवी एक्ट के उल्लंघन के तहत गाड़ी मालिक पर एक्शन लिया है. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाता रहेगा.