scorecardresearch
 

20-20 रुपये में 'अमृत पानी', कैंसर से शुगर तक के इलाज का दावा... अब कानपुर में नए बाबा का दरबार, VIDEO

कानपुर देहात का बाबा हरि ओम दावा करता है कि उसके यहां के पानी से कैंसर से लेकर शुगर तक की बीमारी तक का इलाज होता है. वह नल के पानी को फूंक मार-मारकर मंत्रों का ढोंग रचकर पानी को अमृत में बदलने का झूठ बोलता है और उसे 20-20 रुपये में बेचता है.

Advertisement
X
कानपुर में बाबा का दरबार, कैंसर से शुगर तक के इलाज का दावा
कानपुर में बाबा का दरबार, कैंसर से शुगर तक के इलाज का दावा

यूपी के हाथरस में सिपाही से बाबा बने सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी, इसके बावजूद लोग ऐसे बाबाओं के फर्जी 'चमत्कार' में फंसे हुए हैं. इसी तरह कानपुर देहात में अंधविश्वास में लोगों को डालकर एक बाबा लोगों से इलाज के नाम पर उनकी आस्था से खिलवाड़ कर रहा है. 

ये बाबा 20-20 रुपये में अपनी फूंक डालकर बोतल का पानी देकर महिलाओं का भूत भगा रहा है, जिसका वो खुले मंच से भी ऐलान करता है. वो दावा करता है कि अमेरिका से लेकर विदेश तक के भूत यहां से भाग जाते हैं. ये बाबा देवराहट थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा गांव में बने शक्ति पीठ का मठाधीश है और हरि ओम महाराज के नाम से जाना जाता है.  

बाबा के दरबार के कई वीडियो वायरल 

इस बाबा ने हाल में ही अपने पाखंड के धंधे की शुरुआत की है. इसके दरबार के कई वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला किस तरह बाबा के मंच के सामने अपने बाल हिला-हिलाकर अपने ऊपर किसी भूत होने का एहसास कर रही है. एक व्यक्ति उसको बालों से  पकड़कर बाबा के सामने ले जा रहा है लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है और यह बाबा ही पाखंड का साम्राज्य उन्हीं बाबाओं की तरह फैला रहा है.  

Advertisement

कैंसर से शुगर तक की बीमारी का इलाज का दावा 

बाबा हरि ओम दावा करता है कि उसके यहां के पानी से कैंसर से लेकर शुगर की बीमारी तक का इलाज होता है. वह नल के पानी को फूंक मार-मारकर मंत्रों का ढोंग रचकर पानी को अमृत में बदलने का झूठ बोल लोगों को पिलाकर सही करने का दावा करता है.  

20-20 रुपये में बेचता है अमृत पानी 

बाबा हरिओम भोली भाली जनता से इस अमृत नाम के पानी के 20 रुपये लेता है. बाबा हरिओम सरकार के आश्रम पर भूत प्रेत की परेशान महिला और पुरुष भी पहुंचते हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं बाबा के चेले चपाटी भी चारों तरफ अपना मकड़ जाल फैला रहे हैं. बाबा हरिओम से जब मीडिया ने बात करनी चाहिए तो बाबा ने भगवान की इजाजत न  कहते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया. बाबा के सत्संग में आने वाले भक्त भी ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि बाबा के यहां भोले भाले गांव वाले भक्तों की भीड़ लग रही है. बाबा के मंच के आसपास हर समय उसके चेलों की मौजूदगी रहती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement