कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट स्लीपर बस, ट्रक से टकरा गई. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं चार का इलाज कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ आगरा- एक्सप्रेसवे पर अहमदाबाद से गोरखपुर के लिए एक प्राइवेट स्लीपर बस जा रही थी. कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के 174 किलोमीटर पर यह बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टकरा गई. जिसमें बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद वहां चीख पुकार मच गई.
यह भी पढ़ें: 2000 KM का सफर, बारी-बारी चलानी थी कार, एक झपकी ने छीन ली 6 जिंदगियां... जालौन रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी
जानकारी लगते ही यूपीडा और पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर गंभीर रूप से घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया.
हादसे में मरने वाले दो लोगों में से एक की पहचान कर ली गई है, जो पश्चिम बंगाल के लेनीगढ़ चांदपुर का बताया जा रहा है. वहीं, दूसरे शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि स्लीपर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई थी. इसके बाद यह भीषण हादसा हुआ.
पुलिस ने बताया कि कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य घायल हो गए. बस अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही थी. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.