scorecardresearch
 

2000 KM का सफर, बारी-बारी चलानी थी कार, एक झपकी ने छीन ली 6 जिंदगियां... जालौन रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी

सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के थे और बहराइच जिले के रहने वाले थे. परिवार के सदस्य निजी कार से 2000 किमी का सफर तय करके बेंगलुरु जा रहे थे. लेकिन जालौन हाइवे पर उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया.

Advertisement
X
जालौन सड़क हादसे की भयानक तस्वीर
जालौन सड़क हादसे की भयानक तस्वीर

यूपी के जालौन में बुधवार की अलसबुह नेशनल हाइवे-27 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. झांसी-कानपुर मार्ग पर स्थित गिरथान  के पास एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए राजकीय  मेडिकल कॉलेज उरई भेजा, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया. अब इस हादसे में नई डिटेल निकलकर सामने आई है. 

जानकारी के अनुसार, सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के थे और बहराइच जिले के थाना खैरी घाट के ईकघरा गांव के रहने वाले थे. परिवार के सदस्य निजी कार से 2000 किमी का सफर तय करके बेंगलुरु जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. हादसे के चलते नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसमें तमाम वाहन घंटों फंसे रहे.  

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और अन्य साधनों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया और गाड़ी में फंसे लोगों को कटर की मदद से बाहर निकाला. फिर जाम खुलवाकर यातायात बहाल किया. जालौन पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. जबकि, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. 

Advertisement

सड़क हादसे में घायल अंकित ने बताया कि उनके साढ़ू बृजेश बेंगलुरु में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं. उन्होंने बेंगलुरु घूमने को कहा तो हम लोग परिवार के साथ निकल पड़े. साथ में पत्नी संगीता, तीन माह की बेटी सिद्धिका भी थी. सफर करीब 2000 किमी का था तो अंकित और ब्रजेश ने बारी-बारी गाड़ी चलाने का प्लान किया. 

अंकित के अनुसार, बृजेश को झांसी तक कार चलानी थी और उसके बाद मैं चलाता. कार में ब्रजेश, उनकी पुत्री मानवी (04), ब्रजेश का पुत्र कान्हा (03) और अंकित, उनकी पत्नी संगीता, पुत्री सिद्धिका(03 माह), प्रीति आदि सवार थीं. सुबह का समय था तभी चालक ब्रजेश को झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, उसके बाद एक ट्रक से जा भिड़ी. हादसा इतना भीषण था कि उसकी आवाज़ दूर तक गई. चीख-पुकार सुन मौके पर भीड़ जमा हो गई. 

इस भीषण हादसे में ब्रजेश, प्रीति, संगीता, सिद्धिका और विनीता ने मौके पर दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयानक था कि लोग गाड़ी में फंसे रह गए जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया. बाद में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जबकि घायल अंकित, कान्हा व मानवी को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मानवी की भी मौत हो गई.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- अलीम सिद्दकी
Live TV

Advertisement
Advertisement