scorecardresearch
 

UP: सास का मर्डर करने वाली बहू के ससुर समेत तीन मर्दों से रहे हैं संबंध, हत्या से पहले दो शादियां कर चुकी है पूजा

झांसी के कुम्हारिया गांव में सास की हत्या के मामले में आरोपी बहू पूजा की कई चौंकाने वाली कहानियां सामने आई हैं. हत्या से पहले वह दो बार शादी कर चुकी थी और मृतका के पति यानी अपने ससुर से भी नजदीकी संबंध बताए जा रहे हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में पूजा, उसकी बहन कामिनी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
साल की हत्या के आरोप में जेल में बंद बहू पूजा
साल की हत्या के आरोप में जेल में बंद बहू पूजा

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हारिया गांव में 55 वर्षीय सुशीला देवी की हत्या मामले में गिरफ्तार हुई छोटी बहू पूजा का आपराधिक और निजी जीवन बेहद पेचीदा रहा है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पूजा पहले भी शादी कर चुकी थी और उस पति पर हमले के मामले में जेल जा चुकी थी.

कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी मुलाकात सुशीला देवी के बेटे कल्याण राजपूत से हुई थी. कल्याण का भी आपराधिक इतिहास रहा है. बाद में दोनों ने शादी कर ली. करीब छह साल पहले कल्याण की मौत हो गई. इसके बाद पूजा कुम्हारिया गांव स्थित ससुराल में रहने लगी.

छोटी बहू पूजा का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

वहां उसका संबंध मृतका के दूसरे बेटे संतोष राजपूत से हो गया. दोनों की एक बेटी भी है. संतोष की पहली पत्नी रागिनी और पूजा के बीच विवाद बढ़ा और यह जमीन के बंटवारे तक पहुंच गया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि पूजा ने अपनी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर सुशीला देवी की हत्या की साजिश रची. कामिनी और अनिल पहले गांव पहुंचे. फिर सुशीला देवी को नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश किया और गला दबाकर हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या के बाद गहने लेकर हुए थे तीनों फरार

हत्या के बाद तीनों 8 लाख रुपये के गहने भी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गांववालों से पूछताछ के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पूजा के संबंध अपने ससुर के साथ भी थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement