scorecardresearch
 

VIDEO: 'जलवा तेरा जलवा...', गाने डांस कर रही थीं बार-बालाएं, युवक ने निकाली पिस्टल और...

हरदोई में बार-बालाओं के डांस पर एक युवक के लाइसेंसी पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर एफआईआर की और उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
वीडियो ग्रैब.
वीडियो ग्रैब.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बार-बालाओं के डांस में एक युवक के लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की. इसका वीडियो सामने आया है, जिसका  संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एफआईआर की और उसकी तलाश कर रही है. मामला थाना टडियावां इलाके के गुलरिया गांव का है.

गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसमें बार-बालाएं 'यह है तेरा जलवा जलवा' गाने पर डांस कर रही थीं. इस दौरान गांव के रहने वाले जावेंद्र सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. उसने तीन राउंड फायरिंग की. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि थाना टड़ियावां के गुलरिया गांव में 28 अगस्त को एक भंडारे का आयोजन हुआ था. इसके बाद वहां पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसमें एक युवक ने हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

देखें वीडियो...

हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन के मौसा की हुई थी मौत

इससे पहले यूपी के आगरा में सगाई समारोह में एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी. इसमें दुल्हन के मौसा की मौत हो गई थी. इसके अलावा एक अन्य युवक भी घायल हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया था कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement