scorecardresearch
 

11 दिनों में 90 अवैध मदरसे बंद, 2 पर चला बुलडोजर... श्रावस्ती समेत यूपी के इन जिलों में एक्शन जारी

श्रावस्ती में प्रशासन ने रामपुर बस्ती और केशवपुर में दो अवैध मदरसों को ध्वस्त कर दिया. इसने निजी भूमि पर बने दो गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को भी सील कर दिया. जिले में 11 दिनों में अब तक 90 अवैध मदरसे बंद कराए जा चुके हैं.

Advertisement
X
श्रावस्ती में बुलडोजर एक्शन
श्रावस्ती में बुलडोजर एक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के छह जिलों में प्रशासन ने बुधवार को अतिक्रमण और गैर मान्यता प्राप्त धार्मिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और लखीमपुर खीरी में विशेष अभियान चलाया गया. 

श्रावस्ती में प्रशासन ने रामपुर बस्ती और केशवपुर में दो अवैध मदरसों को ध्वस्त कर दिया. इसने निजी भूमि पर बने दो गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को भी सील कर दिया. जिले में 11 दिनों में अब तक 90 अवैध मदरसे बंद कराए जा चुके हैं. सरकार ने यह भी कहा कि सिद्धार्थनगर में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई. 

मामले में अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को यूसुफपुर में मदरसा दारुल हुदा की चारदीवारी को गिरा दिया गया. दूल्हा शुमाली फसादीपुर और सीकरी बाजार गांवों में अवैध मदरसों को सील कर दिया गया, जबकि गौरा में एक और भादा मुस्तहकम में एक मदरसा को ढहा दिया गया. इसी तरह, महाराजगंज और बलरामपुर जिलों में पांच मदरसे ध्वस्त कर दिए गए. 

लखीमपुर खीरी की जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने सार्वजनिक भूमि पर एक मस्जिद, एक मजार और एक ईदगाह पर अतिक्रमण की पहचान की है. इसके अलावा, निजी भूमि पर दो अवैध मदरसे पाए गए, जिनमें से एक को सील कर दिया गया. 

Advertisement

बयान के अनुसार, दो ईदगाहों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और सार्वजनिक भूमि पर अवैध मस्जिदों और मजारों को ध्वस्त कर दिया गया. सरकार ने कहा कि बहराइच में अब तक 169 अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement