scorecardresearch
 

UP: संभल में सरकारी तालाब से अवैध मजार हटाई, प्रशासन ने अतिक्रमण पर की सख्त कार्रवाई

संभल के चंदौसी तहसील में सरकारी तालाब पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने हटा दिया और अतिक्रमण मुक्त किया. शिकायत में मजार पर काला जादू किए जाने का भी आरोप था. जांच टीम ने अवैध निर्माण की पुष्टि के बाद कार्रवाई की. प्रशासन अब तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट को भेजेगा.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में एक सरकारी तालाब पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को जिला प्रशासन ने हटा दिया और तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर दिया. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. प्रशासन अब इस सरकारी तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट को भेजेगा.

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेट को शिकायत मिली थी कि माई और चंदौसी गांवों की सीमा पर स्थित एक सरकारी तालाब पर अवैध रूप से मजार (मकबरा) बनाई गई है. शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि इस मजार पर कुछ दिनों में काला जादू किए जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें- 8 केस वापस लिए गए, 10 में गवाही नहीं, सभी आरोपी बरी... 1978 के संभल दंगे की फाइल ने खोले राज

जांच में सामने आया अतिक्रमण

शिकायत के आधार पर प्रशासन की एक टीम को मौके पर भेजा गया, जहां तालाब पर बनी अवैध मजार पाई गई, जिसे धार्मिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस अवैध निर्माण को हटा दिया और तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है.

Advertisement

तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजेगा प्रशासन

प्रशासन अब इस सरकारी तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट को भेजेगा. अधिकारियों के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कर उनका सही उपयोग सुनिश्चित करना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement