scorecardresearch
 

शादी में डांस करने पर हुआ विवाद, पत्नी ने चलती बाइक से उतरकर नहर में लगाई छलांग

Hardoi News: रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. गुस्साई महिला ने नहर में छलांग लगा दी. पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी कूद गया. दोनों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाशा की जा रही है.

Advertisement
X
पत्नी को बचाने के चक्कर में पति ने नहर में लगाई छलांग
पत्नी को बचाने के चक्कर में पति ने नहर में लगाई छलांग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधौगंज थाना इलाके में पति से लड़ाई के बाद महिला बाइक से उतरी और नहर में छलांग लगा दी. पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी नहर में कूद गया. दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए.

गोताखोरों के जरिए दोनों की तलाशा की जा रही है. मगर, अब तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी साढ़ू के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां दोनों के बीच विवाद हो गया और घर वापस जाते समय पत्नी ने नहर में छलांग लगा दी.

पत्नी को बचाने के लिए पति भी नहर में कूद गया. बताया जा रहा है कि माधौगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के रहने वाले मानसिंह के साढू बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अख्तियारपुर में रहते हैं. उनके घर में शादी में शामिल होने मानसिंह अपनी पत्नी आरती के साथ गया था. 

 

शादी में डांस को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद 

पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी में आरती अपनी बहनों के साथ डांस कर रही थी. इसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. दोनों माधौगंज से घर के लिए निकले और शारदा नहर पुल पर पहुंच गए थे. इस दौरान बाइक की रफ्तार थोड़ा कम हो गई. एक दम से आरती बाइक से उतरी और नहर में कूद गई. 

Advertisement

दोनों को तलाश में जुटे गोताखोर, अब तक कुछ पता नहीं चला 

इस मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंचे. गोताखोरों के माध्यम से दोनों की तलाश की जा रही है. मगर, अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया दोनों की तलाश की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement