'ऑपरेशन सिंदूर' पर यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना को सलाम, हमें इसी तरह के जवाब की उम्मीद थी. लेकिन कितने आतंकियों को मारा गया और कितना नुकसान पहुंचाया गया इसकी भी घोषणा होनी चाहिए, तब हमारे दिल को तसल्ली मिल जाएगी. हमने कई बार कहा है कि हम सरकार के साथ हैं और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
इमरान मसूद के मुताबिक, हमने सरकार से कहा था कि लीपापोती से काम नहीं चलेगा. आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना ही चाहिए. अब वो हुआ है, इसलिए सेना को सैल्यूट, जिन्होंने पहलगाम में कत्लेआम मचाया, उन आतंकियों के ठिकाने पर जो हमले हुए उनमें कितने आतंकी मारे गए, इसका भी खुलासा हो जाए तो तसल्ली हो जाए.
मसूद ने यह भी कहा कि आतंकवाद का समूल नष्ट होने तक हमें रुकना नहीं चाहिए. आतंकवाद की जड़ों को समाप्त करना चाहिए, ताकि कोई भी यह हिम्मत न कर सके कि हमारे देश में कोई आतंकवादी घटना को अंजाम दे पाए.
वहीं, राफेल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा नींबू मिर्ची वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि नींबू मिर्ची उतार कर हमला करें, जो उन्होंने कर दिया है. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं.
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकियों को करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना द्वारा देर रात सिर्फ 25 मिनट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है. खूंखार आतंकी अजहर मसूद के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं. इस एक्शन के बाद विपक्ष केंद्र सरकार के साथ एकजुट है.