scorecardresearch
 

हरदोई में महिला की गुंडई... पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर तान दी रिवॉल्वर, इस बात पर भड़की, वीडियो वायरल

हरदोई जिले में एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन के ऊपर एक युवती द्वारा सीने पर रिवॉल्वर तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया है.

Advertisement
X
हरदोई में युवती ने पेट्रोल पंप पर निकाली रिवॉल्वर
हरदोई में युवती ने पेट्रोल पंप पर निकाली रिवॉल्वर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन के ऊपर एक युवती द्वारा सीने पर रिवॉल्वर तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके युवती और उसके पिता को हिरासत में लेकर लाइसेंसी रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया. हालांकि, कुछ घंटे बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया. 

विवाद तब हुआ जब कार में सीएनजी डालने के दौरान सेल्समैन ने कार में बैठे लोगों से उतरने को कह दिया. जिसपर युवती ने कहासुनी के बाद सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी, साथ ही धमकी भी दी. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटना का वीडियो वायरल होने और सेल्समैन की तहरीर पर मामला दर्ज करके विधिक कार्रवाई की है. 

आपको बता दें कि बिलग्राम कोतवाली इलाके के सांडी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार शाम 6 बजे शाहबाद इलाके के रहने वाले एहसान खान बेटी सुरीश खान उर्फ़ अरीबा और पत्नी हुस्नबानो के साथ कार पर सवार होकर पहुंचे थे. वो इस पेट्रोल पंप पर सीएनजी डलवाने आए थे. सीएनजी डलवाने के दौरान सेल्समैन रजनीश कुमार ने उनसे गाड़ी से उतरने को कहा. जब वह लोग नहीं उतरे तो रजनीश ने उन्हें खतरे से आगाह करते हुए बिना उतरे कार में सीएनजी डालने से मना कर दिया. 

Advertisement

सेल्समैन रजनीश के मुताबिक, इसी बात को लेकर कार सवार एहसान खान उससे भिड़ गए और अभद्र भाषा में बोलने लगे. जब इसका विरोध किया तो एहसान की बेटी अरीबा कार से रिवॉल्वर उठा लाई और उसके सीने पर तान दिया. आरोप है कि अरीबा ने सेल्समैन को जान से मारने की धमकी भी दी. बाद में पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया. 

अरीबा द्वारा सेल्समैन पर रिवॉल्वर तानने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. अब इस मामले में पुलिस ने सेल्समैन की तहरीर पर एहसान खान, उसकी पुत्री और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए नोटिस तामील कराया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement