scorecardresearch
 

UP: बुर्के में कौन कर रहा था कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश? पुलिस ने खोला राज

यूपी में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच हापुड़ में एक संदिग्ध ने बुर्का पहनकर सरेंडर करने की कोशिश की. पुलिस को शक हुआ तो उसे पकड़ लिया और कोतवाली ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि वह एक युवक था, जो रेप केस में वांछित चल रहा था. उसे कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
X
बुर्का पहनकर की सरेंडर करने की कोशिश. (Image for representation- Reuters)
बुर्का पहनकर की सरेंडर करने की कोशिश. (Image for representation- Reuters)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में जुटी है. शाइस्ता को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच हापुड़ कोर्ट में एक संदिग्ध ने घुसकर सरेंडर करने की कोशिश की. पुलिस ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि वह एक युवक है और रेप केस में वांछित चल रहा था.

रेप केस में वांछित युवक फिल्मी सीन की तर्ज पर बुर्का पहनकर सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा था. पुलिस को जब उस पर शक हुआ तो छानबीन कर उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि युवक रेप केस में वांछित हैं. वह बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंचा था.

जानकारी के अनुसार, हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कोर्ट में एक युवक पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने के उद्देश्य से पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़कर कोतवाली भेज दिया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः शाइस्ता और आयशा के साथ साये की तरह है शूटर साबिर, कछार इलाके में लोकेशन!

पुलिस के अनुसार, हापुड़ निवासी आफताब रेप के मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी, लेकिन गुरुवार को पुलिस से बचने के लिए उसने बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बनाई. वह बुर्का पहनकर कोर्ट जा ही रहा था, तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली ले गई और पूछताछ की. 

Advertisement

संदेह होने पर कोतवाली ले गई पुलिस, पूछताछ में खुला राज

नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि रेप के एक मामले में वांछित अभियुक्त आफताब कोर्ट परिसर में आत्मसमर्पण करने के इरादे से बुर्का पहनकर कचहरी पहुंचा था. कोर्ट परिसर में हो रही चेकिंग के दौरान पुलिस को उस पर संदेह हुआ, इसके बाद उसे पकड़ लिया गया. 

मामले को लेकर क्या बोले सीओ सिटी?

सीओ सिटी अशोक शिशौदिया ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बुर्का पहनकर कोर्ट में घुसने का प्रयास कर रहा था, चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया. उसने अपना नाम आफताफ बताया. वह रेप केस में वांछित चल रहा था. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement