उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दिनदहाड़े एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है. यहां बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने एक युवक को पता पूछने के बहाने पहले घर से बाहर बुलाया और फिर बीच सड़क उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. घटना के बाद बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गये. इलाके में गोलियां चलने की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गोली लगने से घायल हुए युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
पता पूछने के लिए घर से बुलाया था बाहर
जानकारी के मुताबिक हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी अतुल कुमार अपने घर पर ही थे. तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया और पता पूछने के बहाने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में युवक को एक गोली कूल्हे के पास लग गई, जिससे वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि करीब तीन से चार राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें: मंदिर से लौट रही लड़की से छेड़छाड़, भाई ने किया विरोध तो दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला... हापुड़ में खौफनाक कांड
घटना के बाद आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. साथ ही सूचना मिलते ही देहात पुलिस के अलावा सीओ जितेन्द्र शर्मा भी फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घायल युवक अतुल कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि युवक पर एक-सवा महीने पहले भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था.
आरोपियों की पहचान के लिए CCTV की मदद ले रही है पुलिस
इस पूरी घटना को लेकर एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर में एक युवक को बाइक सवार हमलावरों द्वारा गोली मारे जाने की घटना सामने आई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से हमलावरों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.