scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़... जखीरा बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक बड़े गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पिस्टल, तमंचे और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क मथुरा से अवैध हथियारों की तस्करी कर नोएडा समेत आसपास के जिलों में सप्लाई करता था.

Advertisement
X
गैंग के पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार. (Photo: ITG)
गैंग के पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार. (Photo: ITG)

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. 

इस मामले को लेकर डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 3 पिस्टल, 3 तमंचे, 32 बोर के 160 जिंदा कारतूस, 50 हजार रुपये कैश बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से मथुरा से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में इनकी पैठ बनी हुई थी.

Greater Noida illegal arms smuggling Police busted gang

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पकड़ा गया PAK से भेजे गए हथियारों का जखीरा, लॉरेंस और बमबीहा गैंग को सप्लाई होनी थीं बंदूकें

जांच में पता चला है कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में सक्रिय था. गैंग के सदस्य मथुरा से हथियार खरीदकर उन्हें ग्रेटर नोएडा व दिल्ली-NCR में ऊंचे दामों पर बेचते थे. पुलिस को काफी समय से इस गैंग की गतिविधियों पर शक था, जिसके बाद स्पेशल टीम बनाई गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी पांचों आरोपियों को पकड़ लिया.

Advertisement

डीसीपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और हथियारों की सप्लाई चेन के बारे में कई अहम जानकारी सामने आ रही हैं. गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से NCR में सक्रिय अवैध हथियार नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने कहा कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी खुलासे होने की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement