scorecardresearch
 

UP: 10 साल में जीता भरोसा, 10 लाख के गहनों पर डोला ईमान… चोरी कर फरार हुई मेड ऐसे हुई गिरफ्तार

नौकरानी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मालिक के घर लगभग 10 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. मालिक को भी नौकरानी पर शक नहीं था क्योंकि वह 10 साल से घर में काम कर रही थी और इस दौरान उसने सबका भरोसा जीत लिया था. हालांकि, सीसीटीवी की एक फुटेज ने उसकी पोल खोल दी और पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
मेड सहित पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.
मेड सहित पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.

यूपी के गोरखपुर में मेड का काम करने वाली कविता ने लगभग 10 साल तक एक घर में काम किया. मालिक-मालकिन का भरोसा जीता. मगर, जब 10 लाख की ज्वैलरी देखी, तो उसकी नीयत डोल गई. अपने दो साथियों के साथ मिलकर कविता ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिए. घटना रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रानीबाग की है जहां पुलिस ने घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है.

वारदात वाले घर में काम करने वाली नौकरानी और उसके दो साथियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश करने में सीसीटीवी कैमरा का अहम योगदान रहा. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी मेड और उसके साथी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वह चोरी के समान को बेचने में कविता की मदद कर रहा था. 

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में मुठभेड़… दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल  

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल पुलिस को 11 मार्च को रामगढ़ताल के एक घर में आभूषणों की चोरी होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन शुरू की. पता चला कि चोरी की वारदात की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि घर की ही नौकरानी थी. SSP डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि रानीबाग मौरपुरम कॉलोनी की रहने वाली कविता मेड का काम करती है.

Advertisement

वह वारदात वाले घर में पिछले 10 साल के काम कर रही थी. इसी बीच उसकी दोस्ती अमन से हो गई. लिहाजा, महिला को पता था कि सोने की आभूषण घर में कहां रखे जाते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर 11 मार्च को चोरी की घटना को अंजाम दिया था. छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने के जेवरात चुराने के बाद अपने साथियों के साथ कविता बड़ी आसानी से वहां से फरार भी हो गई थी. 

पुलिस ने सारा सामान किया बरामद 

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गई सारी ज्वैलरी बरामद कर ली गई है. इसमें सोने के दो नेकलेस, सोने की एक चेन सहित अन्य आभूषण शामिल हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर में नौकर या नौकरानी रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं. 

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि यूपी कॉप के जरिए भी नौकर या नौकरानी रखने से पहले उसका ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. वेरिफिकेशन होने के बाद अगर ऐसे लोग कोई घटना करते हैं, तो इन्हें पकड़ने में आसानी होती है. वहीं, कुछ मामलों में मेड का आपराधिक इतिहास होने पर पहले ही पता चल जाता है. इस सावधानी को बरतकर आप भी वारदात को रोक सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement