scorecardresearch
 

Bakrid News: 5 लाख का बकरा, नाम है कल्लू... बेचने के लिए मालिक रामशंकर फतेहपुर से वाराणसी लाया, बताई खासियत

वाराणसी में एक बकरा सुर्खियों में है. दूर-दूर से लोग इसको देखने आ रहे हैं. इसके खरीददार भी कम नहीं है. लेकिन इस बकरे की कीमत 5 लाख रुपये है. मालिक इसे प्यार से 'कल्लू' बुलाता है.

Advertisement
X
वाराणसी में 'कल्लू' बकरे की चर्चा
वाराणसी में 'कल्लू' बकरे की चर्चा

बकरीद से पहले वाराणसी में एक बकरा सुर्खियों में है. दूर-दूर से लोग इसको देखने आ रहे हैं. इसके खरीददार भी कम नहीं है. लेकिन इस बकरे की कीमत 5 लाख रुपये है. मालिक इसे प्यार से 'कल्लू' बुलाता है. आइए जानते हैं इसकी खासियत...

दरअसल, बकरा मालिक का दावा है कि उनके बकरे के ऊपर जन्म से ही 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' लिखा हुआ है. सेहतमंद और खूबसूरत ये बकरा महज डेढ़ साल का है. उसे बेनियाबाग में लगी बकरामंडी में बेचने के लिए लाया गया है. 

जो कोई खरीददार मंडी आ रहा है वो 'कल्लू' के साथ फोटो खिंचा रहा है, सेल्फी ले रहा है. 'कल्लू' भेड़ और तुंबों की झुंड में एक सेलिब्रिटी वाले बकरे से कम नहीं लग रहा है. जो मौलवी या मौलाना बकरामंडी में खरीदारी के लिए आ रहा है वह मात्राओं को मिलाकर 'कल्लू' पर लिखे पवित्र शब्द की तस्दीक कर रहा है. 

ऐसे ही एक शख्स शमशीर आलम ने बताया कि उन्होंने बकरामंडी में 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' लिखा एक शानदार बकरा देखा है, लेकिन इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि इस बकरे की कीमत ₹500000 रखी गई है, जो उनकी क्षमता से कहीं ज्यादा है. वो इसे खरीद नहीं सकते. 

Advertisement

शमशीर ने कहा कि यह स्पेशल बकरा है, इसलिए इस पर ज्यादा शबाब मिलेगा. वहीं, एक अन्य खरीदार मो. शोएब ने बताया कि उनका बजट सिर्फ 12 से 15000 रुपये का है, लेकिन वह फिर भी इस बकरे को देखने बकरामंडी में आ गए हैं. 

फतेहपुर से इस स्पेशल बकरे को लेकर वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरामंडी पहुंचे किसान रामशंकर ने बताया कि उनके बकरे 'कल्लू' पर एक तरफ 'अल्लाह' तो दूसरी तरफ 'मोहम्मद' लिखा हुआ है. बकरे की उम्र डेढ़ साल है और वह इसे अपने घर के सदस्य की तरह पालते हैं. अपने साथ खिलाते-पिलाते और सुलाते भी हैं. उन्होंने बताया कि बचपन में ही जब एक मौलवी ने उनके बकरे को देखा तो उन्होंने ने ही बताया कि बकरा बेहद खास है. तभी उन्हें इस बात का पता चला.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement