संभल की ईदगाह में बकरीद की नमाज़ शांतिपूर्वक संपन्न हुई. यह वही संभल है जो पूर्व में एक विवाद के कारण चर्चा में रहा था, जिसके चलते इस बार पुलिस ने ईदगाह के पास ख़ास सुरक्षा इंतजाम किए थे. जिसमें पांच कंपनी पीएसी व आरआरएफ सहित भारी बल तैनात था.