उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह के एक बयान से सियासी पारा गर्म हो गया है. उन्होंने 5 जून को कुशीनगर जिले में बोलते हुए कहा कि हम सभी को सीएम योगी के जन्मदिन पर संकल्प लेना है कि कोई भी पशु जो प्रतिबंधित है, उसे कटने नहीं देना है. प्रतिबंधित पशु है गाय माता और गाय माता की हमें रक्षा करनी है. गाय, बछड़े, ऊंट आदि किसी भी बड़े पशु को हम नहीं कटने देंगे. मंत्री राजेश्वर सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बकरीद आ रही है, इस दौरान मुसलमानों को हम गाय नहीं काटने देंगे. अगर प्रतिबंधित पशु कटेंगे तो मुसलमान भी कटेंगे और कुशीनगर में खून की धारा बह जाएगी.