उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हाई स्कूल की छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी. जिस पर परिजनों ने उसे फटकार लगाई और छात्रा ने नाराज होकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
17 साल की छात्रा ने लगाई फांसी
यह घटना कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है, यहां रहने वाली 17 वर्षीय लड़की हाई स्कूल छात्रा थी. कुछ दिन पहले ही उसने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी और वह पढ़ाई लिखाई में काफी तेज थी. छात्रा अपने प्रेमी से चोरी छुपे फोन पर बात कर रही थी. परिजनों को यह पता चल गया था, जिसके बाद उसे डांट लगाई गई थी. इस बात से नाराज होकर छात्रा फांसी के फंदे पर लटक गई.
प्रेमी से फोन पर बात करने पर पड़ी थी डांट
इस मामले DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया की परिजनों ने किसी बात पर छात्रा को डांट दिया था. जिसके चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जांच में पता चला कि लड़की का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और मोबाइल पर वह अपने प्रेमी से बात कर रही थी. मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)