उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र की एक पॉश सोसाइटी में 14 साल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद एक युवक और उसके 3 साथियों द्वारा घर में घुसकर लड़की के साथ रेप किया गया.
घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी. पीड़िता की मां किसी कम से घर से बाहर थी और जब पीड़ित नाबालिग छात्रा की मां अचानक घर लौटी तो चारों आरोपियों को मौके पर पकड़ा भी गया, लेकिन स्थानीय लोगों की लापरवाही से वे भाग निकले. पुलिस ने पिता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
घटना 13 जुलाई की दोपहर की है. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा को इंस्टाग्राम पर एक युवक ने कॉल कर मिलने की बात कही थी. इसके बाद वह तीन साथियों के साथ सोसाइटी स्थित फ्लैट पर पहुंचा. चारों मिलकर छात्रा को जबरन कमरे में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. कुछ देर बाद छात्रा की मां बाजार से लौटकर आईं तो दरवाजा खुला पाया. शक होने पर जब वे भीतर गईं तो चारों युवक छात्रा के कमरे में मौजूद थे. महिला ने समझदारी दिखाते हुए फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले.
14 जुलाई को छात्रा के पिता की ओर से दी गई लिखित शिकायत पर थाना कवि नगर पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 5(g)/6 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.
इस पूरे मामले में एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों लक्की और दीपराज को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी तुषार और एक अन्य बालअपचारी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद पीड़िता बेहद डरी सहमी है. वहीं पीड़िता के परिवार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है.