लखनऊ में दिलावर नगर और रहीमाबाद स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्वों द्वारा लकड़ी का टुकड़ा रखकर ट्रेन दुर्घटना की साजिश रची गई, लेकिन समय रहते यह प्रयास विफल कर दिया गया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर ढाई फीट लंबा और छह इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रखा गया था. इसी ट्रैक से सुबह करीब 2:43 बजे सहरसा से आनंद विहार की ओर जाने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05577) को गुजरना था.
इससे पहले, उसी ट्रैक से गुजर रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट की नजर इस लकड़ी के टुकड़े पर पड़ी. ड्राइवर ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए रहीमाबाद स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया और गरीब रथ ट्रेन को मलिहाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया, जिससे संभावित हादसे को टाला जा सका.
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल आरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम इस साजिश की गहन जांच कर रही है. रेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है और उनकी मंशा क्या थी.