उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें पहले उसके प्रेमी ने दुष्कर्म किया और फिर किशोरी को अपने चार दोस्तों के हवाले कर वहां से चला गया. इसके बाद उन चार दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हालत बिगड़ने पर वह सभी किशोरी को बाइक से उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
गांव के बाहर छोड़ गए आरोपी
मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव का है. यहां की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को एक लड़के ने फोन करके बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद युवक उसको अपने चार दोस्तों के हवाले करके वहां से चला गया. इसके बाद उन चार युवकों ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हालत बिगड़ने पर उसको बाइक पर बैठाकर वह लोग गांव के बाहर छोड़ गए.
इसके बाद किशोरी अपने घर पहुंची और उसने अपनी आपबीती बताई तो घर वालों के होश उड़ गए. पिता किशोरी को लेकर छिबरामऊ कोतवाली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि छिबरामऊ कोतवाली में एक दुष्कर्म की घटना की सूचना मिली थी. जिस पर एक नामजद और चार अज्ञात पर आरोप लगाए गए थे. पुलिस ने नामजद को गिरफ्तार कर लिया है और तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.