उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार शाम तालाब में नहाने गए 5 बच्चे डूब गए जिससे वहां हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया.
हालांकि इस दौरान 3 बच्चे डूब गए. तीन को जब बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया तो एक को डॉक्टरों ने बचा लिया जबकि दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. डूबे बच्चों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. इस घटना के बाद से गांव में हाहाकार मच गया.
मामला गिरवां थाना के सहेवा गांव का है. जानकारी के मुताबिक एक ही गांव के रहने वाले 5 मासूम तालाब नहाने गए थे, अचानक नहाते समय एक के बाद एक बचाने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए.
वो मदद की आवाज लगाते रहे. गांव वालों ने सुनने के बाद उन्हें बचाने की कोशिश की और दो बच्चों को बाहर निकाल लिया. हालांकि इस दौरान तीन बच्चे डूब गए. पुलिस बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक का इलाज जारी है. पांचों एक ही गांव के रहने वाले हैं. इनमें से चार आपस में दोस्त भी थे. घटना के बाद से परिवार सहित गांव में मातम का माहौल है.
वहीं इस घटना को लेकर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सहेवा गांव में 5 बच्चे तालाब नहाने गए थे, जहां दो को बचा लिया गया जबकि दो की अस्पताल में मौत हो गयी है, एक का इलाज किया जा रहा है.