scorecardresearch
 

Shahjahanpur: तेज हवा चलने से गिरी घर की दीवार, पिता और दिव्यांग बेटे की मौत

शाहजहांपुर में दीवार गिरने से पिता और उसके दिव्यांग बेटे की दबकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना गुरुवार को थाना कांट क्षेत्र के हसनपुर रस्कूपा गांव में हुई.

Advertisement
X
दीवार गिरने से बाप-बेटे की मौत
दीवार गिरने से बाप-बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक दीवार के नीचे दबने से बाप-बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलने से मकान की दीवार भरभराकर गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

यह घटना गुरुवार को थाना कांट क्षेत्र के हसनपुर रस्कूपा गांव में हुई. पिता और पुत्र अपने घर पर बैठे थे. अचानक चली तेज हवा से घर की पुरानी दीवार गिर गई. गांव वालों की मदद से उन्हें किसी तरह अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया.

दीवार गिरने से पिता और पुत्र की मौत

इस मामले पर एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रेमपाल (50) और दिव्यांग पुत्र परमानंद (25) की दीवार गिरने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गुरुवार को तेज हवा चलने घर की दीवार गिरी

प्रेमपाल के परिवार में बेटा परमानंद उर्फ टिंकू, वीरेश व अमित व बेटियां ऊषा, सुमन हैं. खेती नहीं होने के चलते पट्टे पर खेत लेकर परिवार का भरण-पोषण होता था. गुरुवार को बाप-बेटे हो गई. प्रेमपाल की पत्नी जयदेवी पति व बेटे का शव देखकर बेहोश हो गईं. राजस्व विभाग की टीम ने भी मौका-मुआयना किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement