Weather News Live Updates पहाड़ों में ताजा बर्फबारी से मौसम बेहद ठंडा हो गया है, औली में कई संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. बर्फ से ढके पहाड़ों के सुंदर नजारे पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. वहीं, कश्मीर के कूपवाड़ा में भी बर्फबारी से मैदान, पहाड़, पेड़ और मकान सफेद चादर में लिपट गए हैं. कई जगहों पर सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनों से लगातार काम किया जा रहा है.
बर्फबारी कई इलाकों में खूबसूरत नजारों के साथ-साथ आफत भी बन गई है. शिमला की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को आगे बढ़ने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी के चलते सड़क पर कई पर्यटकों और स्थानीय लोगों की गाड़ियां बर्फ में फंस गई है.
दिल्ली-NCR के मौसम की बात करें तो, मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आज अधिकतम तापमान 17°C से 19°C और न्यूनतम तापमान 4°C से 6°C के बीच रहने की संभावना है.
मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...
एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 से 28 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 27 जनवरी 2026 को भी कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
आज सुबह भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड रही है, कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है.
सीकर (राजस्थान) में तापमान 1.8°C
हिसार (हरियाणा) में 3.9°C
पालम (दिल्ली) में 4.5°C
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-3 हटा दिया है.
भार मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 27 जनवरी 2026 को सुबह से दोपहर तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही गरज/बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई है, जहां मंदिर और सभी पैदल मार्ग करीब 4 फीट मोटी बर्फ की चादर से ढक गए हैं.
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे लगातार तीसरे दिन बंद है. काजीगुंड में भारी बर्फबारी और खराब मौसम ने हालात बिगाड़ दिए हैं. प्रशासन ने लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद धर्मशाला में मौसम साफ नजर आ रहा है. धौलाधार की चोटियां बर्फ की चादर से ढक गई हैं. ऊपरी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे गिर गया है.