उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम की मौत हो गई. घटना खागा तहसील के देवकली गांव की है. इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगांव और खखरेरू में भर्ती कराया गया है.
घटना उस समय हुई जब गांव के कुछ लोग बारिश के दौरान खेतों में भैंस-बकरी चराने और ईंट भट्ठे पर काम करने गए थे. अचानक मौसम बदलने के कारण सभी लोग पास के एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. इसी दौरान तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली वहीं गिर पड़ी, जिससे बड़ा हादसा हो गया.
मृतकों की पहचान 14 साल के अरविंद कुमार और 13 साल के कुलदीप के रूप में हुई है. दोनों बच्चे गांव के निवासी थे और हादसे के वक्त पास के खेतों में थे. घायलों में वंदना, बबलू, श्रवण, श्यामू और सुशील शामिल हैं, जिनमें से तीन नाबालिग हैं. सभी घायलों का इलाज सीएचसी हथगांव में चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति अब स्थिर है.
इस हृदय विदारक हादसे के बाद एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एडीएम ने यह भी जानकारी दी कि प्राकृतिक आपदा राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस प्रक्रिया को 24 घंटे के भीतर पूरा कर परिजनों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
इसी दिन खागा तहसील के ग्राम भदौहा में आकाशीय बिजली गिरने से एक और हादसा हुआ, जिसमें भट्टे पर काम कर रही 40 साल की सीमा देवी और 36 साल की गीता देवी घायल हो गईं.