scorecardresearch
 

किसान के बेटे को लंदन में मिली बड़ी सफलता... मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा चुने गए वेलिंगबरो सिटी के मेयर, गांव में खुशी की लहर

राजकुमार मिश्रा मूल रूप से मिर्जापुर जिले के सदर तहसील के भटेवरा गांव के रहने वाले हैं. वह 5 साल पहले लंदन में एमटेक करने गए थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वहीं पर नौकरी शुरू कर दी. इसी बीच उनका रुझान राजनीति में बढ़ा.

Advertisement
X
लंदन में रहते हैं मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा
लंदन में रहते हैं मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा

यूपी के मिर्जापुर निवासी राजकुमार मिश्रा ने देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने भारत से विदेश जाकर वहां मेयर का चुनाव जीता है. पेशे से इंजीनियर राजकुमार लंदन के वेलिंगबरो सिटी के मेयर चुने गए हैं. इससे उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है. परिवार वाले राजकुमार की बड़ाई करते नहीं थक रहे.  

Advertisement

बता दें कि राजकुमार मिश्रा मूल रूप से मिर्जापुर जिले के सदर तहसील के भटेवरा गांव के रहने वाले हैं. वह 5 साल पहले लंदन में एमटेक करने गए थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वहीं पर नौकरी शुरू कर दी. इसी बीच उनका रुझान राजनीति में बढ़ा. जिसके बाद राजकुमार ने ब्रिटेन की नागरिकता ले ली. 

घर में खुशी का माहौल

दो महीने पहले उन्होंने लेबर पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ा और बीते 3 अप्रैल को काउंसलर चुने गए. इस जीत के बाद 12 अप्रैल को पार्टी की तरफ से उनको वेलिंगबरो शहर का मेयर चुना गया. खुद राजकुमार मिश्रा ने लंदन से अपना वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है. 

लंदन में मेयर चुने जाने की सूचना मिलते ही मिर्जापुर में उनके घर पर खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों का कहना है कि राजकुमार चंडीगढ़ से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंप्यूटर साइंस में एमटेक की पढ़ाई के लिए लंदन गए थे. 

Advertisement

किसान मुन्ना लाल मिश्रा के बेटे राजकुमार मिश्रा 9 भाई बहनों में छठे नंबर पर हैं. उनकी शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली अभिषेकता मिश्रा के साथ हुई है. अभिषेकता भी इंजीनियर हैं. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए. फिलहाल, पूरा परिवार लंदन में ही रहता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement