scorecardresearch
 

एक झटके में परिवार खत्म... इटावा में ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत, 3 की हालत नाजुक

Etawah Road Accident: इटावा में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मृतक और घायल एक ही परिवार के थे.

Advertisement
X
इटावा में सड़क हादसा
इटावा में सड़क हादसा

यूपी के इटावा में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मृतक और घायल एक ही परिवार के थे. ये सभी अर्टिगा कार से अपने गंतव्य को जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार खड़े ट्रक में जा घुसी. ट्रक से टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई. कार के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी के पार्ट्स काटकर शवों को बाहर निकाला गया. 

घटना सुबह लगभग 7:00 बजे इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर हुई. यहां आगरा-कानपुर हाइवे पर एक अर्टिगा कर खड़े ट्रक में जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में सवार सात लोगों में से चार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

जानकारी के मुताबिक, यह अर्टिगा कार दिल्ली से हमीरपुर के महोबा जा रही थी. बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने के कारण कार खड़े ट्रक से टकरा गई. मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं जबकि घायलों में एक महिला और दो बच्चे हैं. 

महिला और एक बच्ची को गंभीर रूप से घायल होने की वजह से जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जितेंद्र नाम का बच्चा जो बोलने की स्थिति में है उसने बताया कि हम लोग ननिहाल जा रहे थे. मेरी बहन और मेरी मां घायल है. हम सभी एक ही परिवार के हैं. आधा परिवार खत्म हो गया. 

Advertisement

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि रेस्क्यू टीम ने गाड़ी को काटकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को मोर्चरी पहुंचाया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.  

मामले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्याम चौधरी ने बताया कि थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत पिलखर के आगे एक चार पहिया वाहन और ट्रक के बीच भिडंत हो गई. इसमें एक बच्चा, एक बच्ची और एक महिला पूनम गंभीर रूप से घायल हैं. जिला अस्पताल से सैफई रेफर कर दिया है, हालत सीरियस है. चार मृतकों के शव आए थे, उन मोर्चरी में रखवा दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement