उत्तर प्रदेश के भदोही में लगातार हो रही बारिश के बीच एक घर में हादसा हो गया. यहां सुरियावां थाना इलाके के गोपीपुर गांव में एक कच्चे मकान की दीवार और टिन की छत भरभराकर गिर गई. इस घटना में मलबे के नीचे दबकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह हादसा विजय शंकर गौतम के घर में हुआ. घटना के समय 75 साल की रंजना देवी और उनकी बहू 40 वर्षीय सरिता देवी खाना बना रही थीं. लगातार बारिश के चलते कच्ची दीवारें पानी में भीग चुकी थीं और कमजोर हो गई थीं. जैसे ही दीवार और छत गिरी, दोनों महिलाएं मलबे में दब गईं.
यह भी पढ़ें: Ranchi: बारिश में कच्चा मकान ढहने से 12 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार के तीन लोग घायल
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबी दोनों महिलाओं को बाहर निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने रंजना देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सरिता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. घटना के बाद पीड़ित परिवार में चीख-पुकार मच गई.
सुरियावां थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रंजना देवी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया. प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि कमजोर घरों से सावधानीपूर्वक बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.