यूपी के मेरठ में 81 साल की बुजुर्ग महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. शहर के मंसरोवर कॉलोनी में वृद्ध महिला मीना शर्मा अपने घर में मृत पाई गईं. पड़ोसियों को घर से बदबू आने पर घटना का पता चला जिसके बाद उन्होंने तुरंत परिवार को सूचना दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने घर से तेज दुर्गंध महसूस की और खिड़की से अंदर झांककर देखा तो महिला फर्श पर गिरी हुई थीं. इसके बाद उन्होंने नोएडा में रहने वाली मीना शर्मा की बहू दीप्ति को इसकी सूचना दी. दीप्ति ने पुलिस के हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया.
सर्कल अधिकारी (सीओ) अभिषेक तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मीना शर्मा की मृत्यु तीन दिन पहले हुई थी. जांच में सामने आया कि उन्होंने कमरे में हीटर चालू किया था, जिससे जहरीली गैस के कारण उनकी मौत हो गई.
परिवार के अनुरोध पर शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया और उन्हें सौंप दिया गया. मीना शर्मा का अंतिम संस्कार सूरजकुंड श्मशान घाट में किया गया. मीना शर्मा के परिवार में उनके पति मित्तन लाल हैं, जो घटना के समय मुजफ्फरनगर स्थित अपने गांव गए हुए थे, जबकि छोटा बेटा कनाडा में रहता है. दीप्ति दिवंगत ब्रिगेडियर मनुहर शर्मा की पत्नी हैं और नोएडा में अपने परिवार के साथ रहती हैं. ब्रिगेडियर मनुहर शर्मा का 2017 में निधन हो गया था.