scorecardresearch
 

UP में बाइक बोट घोटाले में ED ने अटैच की 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Hello Ride company के नाम पर कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज में 33 FIR दर्ज हुई है. 60,000 की बाइक खरीद कर 9585 रुपये में 12 महीने देने की स्कीम चलाकर यूपी में बाइक वोट घोटाला किया गया था. Hello Ride कंपनी के नाम से कंपनी खोली गई थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश में बाइक बोट घोटाले में ईडी ने 5.35 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर में हुए बाइक बोट घोटाले में ED ने ये कार्रवाई की है. ED ने 1 चल और 20 अचल संपत्ति को अटैच किया है. लखनऊ के विभूति खंड में दर्ज हुई FIR के आधार पर ED ने अभय कुशवाहा और उसके करीबियों से जुड़ी लखनऊ कानपुर प्रयागराज में प्लाट, मकान, फार्म हाउस को जब्त किया.

Hello Ride company के नाम पर कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज में 33 FIR दर्ज हुई है. 60,000 की बाइक खरीद कर 9585 रुपये में 12 महीने देने की स्कीम चलाकर यूपी में बाइक वोट घोटाला किया गया था. Hello Ride कंपनी के नाम से कंपनी खोली गई थी. एक ही स्कीम में कई कंपनी खोल कर घोटाला किया गया था. Hello Ride के नाम पर दर्ज 28 प्रॉपर्टीज को ED पहले ही जब्त कर चुकी है.

2018 में आई स्कीम
साल 2018 में बसपा नेता संजय भाटी ने 62,100 रुपए जमा करने पर 19765 रुपए हर महीने वापसी की स्कीम शुरू की. इस बाइक बोट स्कीम का नाम दिया गया. कंपनी में इस स्कीम से देश के विभिन्न राज्यों में करीब 2 लाख से अधिक लोगों से करीब 15 हजार करोड़ जमा करवाए और कंपनी भाग गई. लोगों ने एफआईआर दर्ज कराना शुरू किया. पहली एफआईआर नोएडा के दादरी थाने में 12 जनवरी 2019 को दर्ज करवाई गई. इस मामले में यूपी के बाहर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना समेत कई गैर हिंदी भाषी राज्यों में भी एफआईआर दर्ज हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement