scorecardresearch
 

दहेज में नहीं दी बाइक तो ससुरालवालों ने नई-नवेली दुल्हन को दिया जहर, मौत से पहले महिला ने बनाया वीडियो

यूपी के झांसी में दहेज में बाइक नहीं देने पर एक नई-नवेली दुल्हन की जहर देकर हत्या कर दी गई. महिला ने मौत से पहले वीडियो रिकॉर्ड कर ससुरालवालों पर इसका आरोप लगाया है. मृतक दुल्हन के परिजनों ने उसके पति समेत ससुराल के लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया है.

Advertisement
X
जहर देकर महिला की हत्या
जहर देकर महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश के झांसी में दहेज में बाइक नहीं देने पर एक नई-नवेली दुल्हन को जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई. महिला ने मौत से पहले अपने बयान में ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया था. महिला की शादी सिर्फ 4 महीने पहले हुई थी.  घटना झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल बरुआसागर के खडेश्वर गांव में रहने वाले अशोक कुशवाहा की शादी 20 साल की दिव्या उर्फ विद्या रायक्वार से इस साल जून महीने में हुई थी. पांच बहनों में दिव्या सबसे छोटी थी. उसके पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में दान दहेज भी दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे.

मृतक दिव्या के पिता ग्यासी ने बताया कि उसके ससुराल वाले लगातार दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे. कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मान रहे थे. 14 अक्टूबर को दिव्या का भाई अपनी भांजी रोहिनी के साथ बहन से मिलने उसके सुसराल गया था.

खेत में पति ने मारा था थप्पड़

गांव पहुंचने पर पता चला कि दिव्या खेत में काम कर रही है जिस पर उसका भाई खेत चला गया. वहां उसकी बहन काम छोड़कर अपने भाई से मिलने के लिए खेत किनारे आकर बैठ गई. आरोप है कि यह बात उसके पति को पंसद नहीं आई और उसने दिव्या को खेत में ही थप्पड़ मार दिया.

Advertisement

पति ने बहनों के संग मिलकर दिया जहर

इसके बाद घर पर जाकर उसके पति ने अपनी बहनों के साथ मिलकर दिव्या को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया. मौत से पहले दिव्या ने बयान देते हुए इसका वीडियो बना लिया. हालत गंभीर होने पर दिव्या को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
 
पुलिस ने मृतक दिव्या के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही परिजनों की शिकायत पर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

जांच के बाद ससुरालवालों पर कार्रवाई: एसपी

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार का कहना है कि विवाहिता ने जहर खा लिया था जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. इस बीच मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement