scorecardresearch
 

Kanpur: पुलिस कमिश्नर बंगले के पास गला काटकर गाय की हत्या, आरोपी पर लगेगा NSA  

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में गाय की गला काटकर हत्या किए जाने की घटना सामने आई है. वारदात को पुलिस कमिश्नर के बंगले के पास अंजाम दिया गया था. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. श्याम नारायण यादव की गाय शुक्रवार शाम से लापता थी. 

Advertisement
X
घटना की जानकारी पर मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.
घटना की जानकारी पर मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नर बंगले के पास गाय की गला काटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. गाय की हत्या की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष फैल गया. बताया जा रहा है कि काले रंग की गाय श्याम नारायण यादव की थी. 

वह शुक्रवार शाम से लापता थी. शनिवार की सुबह पुरानी मिल के कंपाउंड में गाय का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसका गला काटा गया था. इसके अलावा उसके शव को कुत्ते नोच भी रहे थे. गाय के मालिक श्याम नारायण यादव का कहना है कि कल शाम से उनकी गाय लापता हो गई थी. 

यह भी पढ़ें- चमचमाती 2.5 करोड़ की डायमंड रोलेक्स वॉच, 7 करोड़ कैश और ज्वैलरी, तंबाकू कारोबारी के घर छापे में मिली दौलत देख फटी रह गई आंखें

घटना की जानकारी मिलने के बाद लगी भीड़ 

आज सुबह मेरे बेटे को लोगों ने बताया कि तुम्हारी गाय पुलिस कमिश्नर बंगले के पास मरी पड़ी है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों की मांग थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए. 

Advertisement

आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार- कमिश्नर 

इस मामले में कमिश्नर अखिल कुमार का कहना है कि यह गंभीर घटना है. गाय की हत्या जिसने भी की है उसका पता लगाया. जाएगा जल्द ही आरोपी को पकड़ कर उस पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि कानपुर में गाय काटने की पहली घटना नहीं है. 

हाल के दो वर्षों में ही करीब आधा दर्जन घटनाएं ऐसी हो चुकी हैं. कुछ दिनों पहले ही घाटमपुर के चर्चित गौतस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement