उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत से फोन पर बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना है. इस वक्त मुकेश राजपूत का अल्ट्रा साउंड दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में चल रहा है. संसद में प्रोटेस्ट के दौरान हुई धक्कामुक्की में मुकेश राजपूत चोटिल हो गए हैं. वहीं, उनके साथी और बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई है.
मुकेश राजपूत ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि उनके सिर में बहुत ज्यादा चोट लगी है. दर्द हो रहा है. अब से थोड़ी देर पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बात की है. इसके साथ ही उनका अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन कराया गया है. अल्ट्रासाउंड रूम से निकलते वक्त मुकेश राजपूत से बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने घटना के बाररे में बताया.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को संसद भवन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान चोटिल हुए बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बात की है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने दोनों सांसदों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
बता दें कि बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने संसद भवन के परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के माथे पर चोट आई है. सारंगी ने कहा- मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया. इसके बाद में गिर गया. इस पर राहुल गांधी ने कहा- इन्होंने मुझे धक्का दिया." इसके बाद राहुल गांधी वापस लौट जाते हैं. बता दें कि इस दौरान बीजेपी सांसदों की तरफ से नारेबाजी भी की गई.
संसद परिसर में हुआ धक्का-मुक्की का मामला बढ़ता ही जा रहा है. अब इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने बीजेपी के 3 सांसद संसद मार्ग थाने पहुंचे हैं. शिकायती आवेदन लेकर बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर और हेमांग जोशी थाने पहुंचे हैं.