अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ यूपी पुलिस का एक्शन जारी है. जहां बीते दिनों उसे गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं आज उसकी आलीशान कोठी पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. इस बीच अब सीएम योगी आदित्यनाथ का भी सामने आया है.
उन्होंने दो टूक कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी. आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने. कुल मिलाकर धर्मांतरण को लेकर यूपी सीएम बेहद सख्त हैं और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की खुली छूट दे दी है.
आपको बता दें कि जमालुद्दीन पर कई समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाने और धर्म परिवर्तन के लिए 'रेट लिस्ट' बनाने का आरोप है. इस चौंकाने वाले खुलासे से पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है. वहीं, पुलिस उसके गैंग के लोगों की तलाश में जुटी हुई है. एटीएस समेत अन्य एजेंसियां जांच-पड़ताल में लगी हुई हैं. अभी तक 100 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी का पता चला है. साथ ही जमालुद्दीन का फाइनेंसर मोहम्मद अहमद खान भी पुलिस की रडार पर है.
मालूम हो कि शनिवार को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के आरोप में 50 हजार रुपये के इनामी छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था. दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. नसरीन छांगुर की खास और बड़ी राजदार बताई जा रही है.