scorecardresearch
 

UP: चाइनीज मांझे से कटी मोर की गर्दन, घटना के बाद लोगों में फूटा गुस्सा

मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक के सिंगलपुर गांव में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. मोर गंभीर रूप से घायल था और उसकी गर्दन पर गहरे जख्म थे. इलाज के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद चाइनीज मांझे के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.

Advertisement
X
चाइनीज मांझे की चपेट में आया राष्ट्रीय पक्षी मोर (Photo: Screengrab)
चाइनीज मांझे की चपेट में आया राष्ट्रीय पक्षी मोर (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां चाइनीज मांझे ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान ले ली. यह घटना चरथावल ब्लॉक क्षेत्र के सिंगलपुर गांव की है. रविवार को मोर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना मिलने पर पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे और घायल मोर को पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया.

पशु चिकित्सकों ने मोर का इलाज किया लेकिन उसकी गर्दन पर गहरे जख्म होने के कारण उसकी हालत लगातार गंभीर बनी रही. सोमवार को इलाज के दौरान मोर की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टरों की टीम द्वारा मोर का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में गर्दन पर गहरा कट और हड्डी टूटने की पुष्टि हुई. अत्यधिक खून बहने को मौत का कारण बताया गया.

इलाज के दौरान मोर की मौत

पशु प्रेमी सन्नी ने बताया कि सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे थे. मोर करीब 15 से 40 फुट की ऊंचाई पर पतंग के चाइनीज मांझे में उलझा हुआ था. मांझा उसकी गर्दन, पैरों और पंखों में फंसा हुआ था. गंभीर चोट लगने से मोर नीचे गिर गया था. उन्होंने लोगों से अपील की कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें.

Advertisement

चाइनीज मांझे को लेकर गुस्से में लोग 

जिला पशु चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला चाइनीज मांझे से गर्दन कटने का है. अत्यधिक रक्तस्राव और झटके के कारण मोर की मौत हुई. मोर की मौत के बाद जिला प्रशासन और पशु प्रेमियों ने पूरे सम्मान के साथ गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार किया. इस घटना के बाद क्षेत्र में चाइनीज मांझे को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement