scorecardresearch
 

Viral Video: रात को गली में शॉल ओढ़े दिखी महिला, लोग बोले- ये तो भूत है

Aligarh Viral Video: अलीगढ़ से एक CCTV वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देर रात सुनसान गली में शाल ओढ़े एक महिला नजर आ रही है. जो कुछ कदम पैदल चलती है फिर अचानक से गायब हो जाती है. स्थानीय लोग इसे भूत मान रहे हैं, जिसकी इलाके में बहुत चर्चा है.

Advertisement
X
CCTV में कैद हुई अजीब तस्वीर से पैदा हुआ डर का माहौल
CCTV में कैद हुई अजीब तस्वीर से पैदा हुआ डर का माहौल

उत्तर प्रदेश के अलगीढ़ से एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देर रात सफेद साड़ी में शाल ओढ़े महिला दिखाई दे रही है, वह कुछ कदम चलती है फिर आचनाक गायब हो जाती है. इस वायरल वीडियो की पूरे इलाके में जमकर चर्चा हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीसीटीवी में भूत कैद हुआ है. जिसकी वजह से डर का माहौल बना हुआ है. 

करीब 27 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अंधेरी रात में सुनसान गली में सिर्फ एक घर के बाहर लाइट जल रही है और हर तरफ अंधेरा है. अचानक सफेद साड़ी में महिला आती है. फिर धीरे-धीरे गली से बाहर निकलकर गायब जाती है. स्थानीय लोग इसे भूत मान रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.   

आजतक इस तरह के वीडियो या भूत के दावे की पुष्टि नहीं करता है. ऐसा संभव है किसी ने Reel बनाई हो या सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई हो. यह वीडियो अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर का बताया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement