scorecardresearch
 

'पहले नारा था- देश का नेता कैसा हो, अब...' पीलीभीत में बोले वरुण गांधी

बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के चरखौला गांव में जनसंवाद के दौरान बीजेपी सांसद वरुण गांधी कहा, सिद्धांतों का रास्ता आसान नहीं होता. नुकसान उठाना पड़ता है. मेरे जैसे लोग अपने आपको बनाने के लिए नहीं बल्कि देश को बनाने के लिए राजनीति में आए हैं.

Advertisement
X
लोगों को संबोधित करते बीजेपी सांसद वरुण गांधी.
लोगों को संबोधित करते बीजेपी सांसद वरुण गांधी.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने दर्जनों गांव का दौरा कर जन संवाद किया. इस दौरान कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गांव-गांव होर्डिंग-पोस्टर लगने चाहिए कि हम चोर को वोट नहीं देंगे.

बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के चरखौला गांव में जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा, सिद्धांतों का रास्ता आसान नहीं होता. नुकसान उठाना पड़ता है. मेरे जैसे लोग अपने आपको बनाने के लिए नहीं बल्कि देश को बनाने के लिए राजनीति में आए हैं. पहले नारा था, 'देश का नेता कैसा हो... गांधी जी, पंडित जी, सरदार पटेल, बाबा साहेब अंबेडकर जैसा हो. आज लोग नारा लगा रहे हैं. 'देश का नेता कैसा हो, जिसके पास सबसे ज्यादा पैसा हो'.

'ऐसे में पीलीभीत के लोग कहां जाएं'
 
वरुण ने कहा, समय बड़ा नाजुक है. बड़ी-बड़ी कंपनियों ने पिछले साल रोजगार प्रक्रिया में 99% लोगों को संविदा पर रखा. टाटा बिरला आम आदमी को नहीं बल्कि मुंबई, पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु के लोगों को नौकरी दे रहे हैं. ऐसे में पीलीभीत के लोग कहां जाएं. 

Advertisement

'किसी गांव के स्कूल में बर्तन मांजता मिले'

उन्होंने अग्निवीरों को लेकर कहा, मैंने अग्निवीरों को लेकर विरोध किया. सरहद पर देश की रक्षा करने के 3 से 4 साल बाद उसे हटाया जाता है. बाद में वो किसी गांव के स्कूल में बर्तन मांजता मिले, इससे उसका सेना और देश की सुरक्षा के मनोबल पर असर पड़ेगा. 

'दोष केवल उन लोगों का नहीं जो भ्रष्टाचार कर रहे'

उन्होंने कहा कि दोष केवल उन लोगों का नहीं जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, आम इंसान को दृढ़ता लानी होगी. भ्रष्टाचार के खिलाफ गांव में होर्डिंग और पोस्टर लगने चाहिए कि हम चोर को वोट नहीं देंगे. वरुण गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र बहेड़ी विधानसभा के गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement