scorecardresearch
 

DM का काफिला देख लड़की को झाड़ी में फेंक कर भागे बाइक सवार, कानपुर का है मामला

कानपुर के साजरी इलाके में गुरुवार शाम लगभाग पौने पांच बजे कानपुर डीएम विशाल का काफिला सज्जरी एसटीपी प्लांट के पास निरीक्षण के लिए जा रहा था. इसी दौरान काफीले के सामने की ओर से बाइक सवार दो लड़के चले आ रहे थे. दोनों के बीच में एक लड़की भी बैठी हुई थी.

Advertisement
X
लड़की का अस्पताल में चल रहा है इलाज (Screengrab).
लड़की का अस्पताल में चल रहा है इलाज (Screengrab).

एक तरफ यूपी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर सख्ती से कार्रवाई करने की बात करती है. दूसरी ओर प्रदेश में महिलाओं से जुड़ा क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी के कानपुर से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बेहोशी की हालत में लड़की को चलती बाइक से झाड़ियों में फेंक दिया गया. क्योंकि, बाइक सवारों ने सामने से आ रहे कानपुर डीएम के काफिले को देखा लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, कानपुर के साजरी इलाके में गुरुवार शाम लगभाग पौने पांच बजे कानपुर डीएम विशाल का काफिला सज्जरी एसटीपी प्लांट के पास निरीक्षण के लिए जा रहा था. इसी दौरान काफीले के सामने की ओर से बाइक सवार दो लड़के चले आ रहे थे. दोनों के बीच में एक लड़की भी बैठी हुई थी.

डीएम के काफिका देख लड़की को बाइक से फेंका

जैसे ही बाइक सवारों ने डीएम के काफीले को देखा तो उन्होंने बाइक पर बैठी लड़की को झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से रफूचक्कर हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने बाइक सवारों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ नहीं सके.

लोगों को डीएम को दी जानकारी, बुलाई गई पुलिस

डीएम की गाड़ी गुजरते देख लोगों ने लड़की के बारे में बताया. डीएम के आदेश पर तत्काल ही पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को झाड़ी से निकाला. देखा तो वह बेहोशी की हालत में थी. उसे तत्काल ही इलाज के लिए काशीराम के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की ने पीले रंग का टॉप, नीले रंग की जैकेट और काले रंग की पेंट पहनी हुई है. 

Advertisement

लड़की ऑक्सीजन सपोर्ट पर, कराया गया मेडिकल

बताया गया है कि लड़की की हालत गंभीर है. उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टर का कहना है कि लड़की बेहोश की हालत में लगाई गई थी. उसके साथ क्या हुआ है फिलहाल कहा नहीं जा सकता है. उसका इलाज किया जा रहा है. लड़की का मेडिकल कराया गया है.

मामले की जांच जारी है: ACP

मामले पर चकरी क्षेत्र के एसीपी अमरनाथ यादव का कहना है कि बाइक सवार दो लड़के लड़को को लेकर जा रहे थे. वह बेहोशी की हालत में थी. डीएम के काफिले को देकर लड़की को झाड़ियों में फेंक कर भाग गए. लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement