उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पारिवारिक रंजिश के चलते 16 वर्षीय किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुठभेड़ के बाद आरोपी चाचा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पैरों में गोली लगी है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
एसपी (ग्रामीण) विनय कुमार सिंह ने बताया, बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अल्हेदादपुर कोपा गांव निवासी किशोर चांद 7 मई की शाम को लापता हो गया था. परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद उसकी मां सलमा ने बालापुर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें चांद को उसके चाचा जुल्फिकार और चचेरे भाई रिहान के साथ एक गाड़ी में जाते देखा गया.
यह भी पढ़ें: बिजनौर में बाइक हटाने को लेकर बवाल... 20 युवकों ने व्यापारी और ड्राइवर पर किया हमला, चार गिरफ्तार
11 मई को चांद की लाश धामपुर और शेरकोट मार्ग के किनारे बहने वाली नहर में तैरती मिली. पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने जुल्फिकार और रिहान की तलाश तेज कर दी. मंगलवार सुबह इस्लामाबाद चौराहे पर चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार इकोस्पोर्ट गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों आरोपी घायल हो गए.
देशी तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद
पकड़े गए आरोपियों के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि चांद से उनका पुराना पारिवारिक विवाद था. इसी रंजिश के चलते उन्होंने अपने दो साथियों नईम और दानिश के साथ मिलकर चांद की गला दबाकर हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया. नगीना सर्किल ऑफिसर अंजनी कुमार ने बताया कि नईम और दानिश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.