उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला चांदपुर के अंबेडकर चौक का है, जहां एक मोबाइल दुकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
माहेश्वरी कम्युनिकेशन नाम की इस दुकान के मालिक नवीन माहेश्वरी हैं. आज सुबह दुकान पर उनका नौकर सुहेल नूर बैठा था. तभी एक युवक रिचार्ज कराने के बहाने दुकान पर पहुंचा. युवक ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और रिचार्ज के बारे में बातें करने लगा.
आंखों में झोंक गल्ले से निकाले 50 हजार रुपये
दुकानदार नूर उसे जानकारी दे ही रहा था कि युवक ने अचानक अपनी जेब से लाल मिर्च निकाली और उसकी आंखों में झोंक दी. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बदमाश दुकान के गल्ले से 50 हजार रुपये निकालकर भाग निकला.
नूर ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
चोरी की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद
सीओ चांदपुर भरत कुमार ने बताया कि दुकान मालिक की तहरीर मिल चुकी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपी की तलाश जारी है.