scorecardresearch
 

UP: बिजनौर में शादी में हुई अफरा-तफरी, मधुमक्खियों के हमले से दूल्हा-दुल्हन ने ऐसे बचाई जान

बिजनौर के एक गांव में शादी के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पंडाल में खाना खा रहे बराती और घराती पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. किसी ने पेड़ पर लगे छत्ते पर पत्थर मार दिया था. दूल्हा-दुल्हन को जान बचाने के लिए घर में छिपना पड़ा. करीब तीन घंटे तक सभी लोग डर के साए में रहे.

Advertisement
X
शादी के दौरान  मधुमक्खियों का हमला
शादी के दौरान मधुमक्खियों का हमला

बिजनौर के गांव सेलपुरा-बमनोला में बुधवार को एक शादी समारोह उस वक्त डर और भगदड़ में बदल गया, जब मधुमक्खियों के झुंड ने पंडाल में हमला कर दिया. हल्दौर थाना क्षेत्र के गंगोड़ा जट गांव से आई बारात जैसे ही खाना खाने बैठी, अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया.

बताया गया कि किसी ने पास के एक पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया था. इससे गुस्साई मधुमक्खियों ने शादी में आए घरातियों और बारातियों को निशाना बना लिया. खाना खा रहे लोगों ने प्लेटें छोड़ दीं और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई लोग आसपास के घरों में छिप गए, तो कुछ जंगल की ओर भाग निकले.

बारात पर मधुमक्खियों ने हमला बोला

दुल्हन के आसपास मंडरा रहीं मधुमक्खियों को कबाड़ जलाकर बनाया गया धुआं दिखाकर भगाया गया. वहीं दूल्हे ने भी एक ग्रामीण के घर में छिपकर अपनी जान बचाई.

तीन घंटे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल

लगभग तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. बाद में जब मधुमक्खियां शांत हुईं, तब रस्में निभाई गईं और बंद कमरे में फेरों की रस्म पूरी हुई. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, लोग इसे शादी की अनोखी और डरावनी याद के तौर पर देख रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement