उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बाइक हटाने को लेकर मामूली विवाद ने तनाव का रूप ले लिया. दूसरे समुदाय के करीब 15 से 20 युवकों ने व्यापारी और उसके ड्राइवर पर हमला कर दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ की और पथराव किया. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, बिजनौर के चांदपुर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यापारी कपिल चौधरी और उनके चालक पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना दो दिन पहले रात करीब 9 बजे की है, जब कपिल चौधरी स्कॉर्पियो से अपने घर लौट रहे थे. चांदपुर-धनौरा रेलवे फाटक पर उनकी गाड़ी के सामने बाइक लगाए दो युवक खड़े थे.
कई बार हॉर्न देने के बाद भी जब बाइक नहीं हटाई गई, तो ड्राइवर ने गाड़ी से उतरकर बाइक हटाने को कहा. इसी बात पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जब व्यापारी खुद समझाने उतरे तो उनके साथ भी मारपीट हुई. इसके बाद आरोपियों ने फोन कर अपने 15–20 साथियों को बुला लिया.
यह भी पढ़ें: शराब पीकर करता था मां-बेटी से मारपीट...15 साल की लड़की ने कुल्हाड़ी से हमलाकर ले ली पिता की जान
आरोप है कि भीड़ ने व्यापारी की स्कॉर्पियो पर लाठी-डंडों और हेलमेट से हमला किया. ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और व्यापारी की गले की चेन भी छीन ली गई. जान बचाने के लिए व्यापारी ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन पथराव से स्कॉर्पियो के शीशे टूट गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया है. अगले दिन हिन्दू संगठनों के लोग थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया. पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर नईम, नाजिम, वसीम और कामिल को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके में फोर्स तैनात की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.