बिजनौर शहर में देर रात एक नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने जमकर उत्पात मचाया. यह हादसा विदुर कुटी रोड पर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में तेज रफ्तार में ट्रक चला रहा था. रास्ते में उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इतना ही नहीं आगे जाकर ट्रक एक हाई टेंशन लाइन के बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे पोल टूटकर नीचे गिर गया. इस टक्कर के बाद निकली चिंगारी से वहां खड़ी दो स्कूटी और दो मोटरसाइकिल में आग लग गई.
नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने जमकर उत्पात मचाया
अचानक हुई इस घटना से इलाके में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला, लेकिन कुछ दूर जाकर लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले घायलों को जिला अस्पताल भेजा और भीड़ से ट्रक ड्राइवर की जान बचाई. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मेरठ रेफर कर दिया गया है.
ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.