उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के चांदपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम और धर्म बताकर एक युवती से पहले दोस्ती की, फिर प्यार और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब युवती को असलियत का पता चला और उसने विरोध किया, तो आरोपी युवक ने न सिर्फ उसे धमकाया बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके परिवार को भी अपमानित किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पीड़िता का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर 'मोनू' नाम से बने एक अकाउंट के जरिए उसकी एक युवक से दोस्ती हुई। शुरुआत में दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर प्रेम-प्रसंग की बातें शुरू हो गईं। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी के बारे में गंभीरता से बात की, तो आरोपी टालमटोल करने लगा.
यह भी पढ़ें: बरेली में लव जिहाद... हिंदू युवती को भगाने वाला तबरेज बोला- केस किया तो टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा!
इसके बाद युवती ने जब खुद आरोपी की जानकारी जुटाई, तो उसके होश उड़ गए। आरोपी का असली नाम मोनू उर्फ नावेद निकला, जो एक अन्य धर्म से ताल्लुक रखता है। उसने जानबूझकर अपना नाम और पहचान छिपाकर दोस्ती की थी। जब युवती ने इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो आरोपी ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर उसे जातिसूचक शब्द कहे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि नावेद ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया और उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने की कोशिश की, जिससे उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचे.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मोनू उर्फ नावेद, निवासी मोहल्ला सरायरफी, चांदपुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.